हमीरपुर। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा ने 1571 मतों की बढ़त के साथ जीत हासिल की है।
तीन में एक विधानसभा सीट पर ही भाजपा को जीत हासिल हुई है। इस जीत पर भाजपा काफी खुश है। सांसद अनुराग ठाकुर ने इस जीत के लिए आशीष शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा को विजयी होने पर बहुत बधाई व असीम शुभकामनाएं।
हमीरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व पार्टी की जीत के लिए उनके समर्पण को मेरा नमन। मैं इस बड़ी जीत के भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन में, हमीरपुर के चहुंमुखी विकास में व देवभूमि हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में एक विधायक के रूप में आशीष शर्मा अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
शनिवार को बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के परिसर में संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने चुनाव परिणाम घोषित किया।
भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को कुल 27,041 मत मिले है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने 25,470 और निर्दलीय प्रत्याशी नंदलाल ने 74 मत प्राप्त किए। जबकि, 198 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट न करके नोटा का बटन दबाया।
पहले चार राउंड में आगे रहे पुष्पेंद्र वर्मा, फिर पिछडे़
कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला रहा। भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को 58 मतदान केंद्रों पर और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 36 मतदान केंद्रों पर बढ़त प्राप्त हुई।
ईवीएम के मतों की गणना के लिए 11 टेबल लगाए गए थे। पहले चार राउंड की मतगणना में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे, लेकिन इसके बाद पांचवें राउंड में आशीष शर्मा आगे हो गए। इसके बाद उन्होंने शेष सभी चार राउंडों में भी अपनी बढ़त बनाए रखी और आखिरकार 1571 मतों से जीतने में कामयाब हो गए।
पहले राउंड में 11 मतदान केंद्रों की ईवीएम के मतों की गिनती में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 200 मतों बढ़त मिली जोकि दूसरे राउंड में बढ़कर 1704 हो गई। तीसरे राउंड में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को केवल 3 मतों की बढ़त मिली और उनकी कुल बढ़त 1707 हो गई।
चौथे राउंड में उनकी बढ़त कम होकर 883 रह गई। पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 67 मतों से आगे हो गए।
इसके बाद उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी तथा ईवीएम की गिनती के नौंवें एवं आखिरी राउंड में उनकी बढ़त 1433 हो गई। पोस्टल बैलेट्स में भी उन्हें 138 मतों की बढ़त मिली और उन्होंने 1571 मतों से जीत दर्ज की।