शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन के 486 पद भरने को मंजूरी दी गई है। इसी के साथ स्कूल कैडर प्रिंसिपल के 197 पदों को भी स्वीकृति दी गई है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बीडीओ के 27 नए पद सृजित कर भरने को मंजूरी दी है। इन पदों के साथ हिमाचल में बीडीओ कैडर की 123 पद हो जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में हिमाचल राज्य चयन आयोग हमीरपुर में 30 नए पद भरने को भी मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा आरसीएस उड़ान योजना के तहत हैलीपेड और हेलिपोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के 53 और पुलिस ऑफिशियल के 60 पदों को भरने की मंजूरी दी है।
कैबिनेट की बैठक में जिला खाद्य नियंत्रक के चार पद भरने को भी हरी झंडी दी गई है।