तरनदीप सिंह/मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के बड़ी में बारिश के कारण बार-बार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
सड़क के हाल देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को आने-जाने में कितनी परेशानी हो रही होगी। खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र और बुजुर्गों के लिए इस रास्ते पर सफर करने खतरे से खाली नहीं।
सड़क की ऐसी हालत और विभाग की लापरवाही लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। बड़ी की स्थानीय जनता ने हर साल क्षतिग्रस्त हो रहे संपर्क मार्ग पर गहरी चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि यहां हर बरसात में भारी भूस्खलन के चलते साथ लगती 6 पंचायत के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर लोक निर्माण विभाग महज अपना पल्ला झाड़ देता है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल यहां भूस्खलन हुआ था और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दौरा कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया था परंतु यहां कंक्रीट से एक डंगा लगा दिया जो बारिश में जमींदोज हो गया है।
सड़क के हाल देखकर ही लगता है कि यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय जनता ने बताया कि यहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कच्ची मिट्टी डालकर वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है जो कि दुर्घटना को न्योता देने वाली बात है।
स्थानीय जनता ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से यहां पर ग्रेट वॉल लगाने की मांग की है। गुमाणु निवासी संजू ने कहा कि हर साल यहां लैंडस्लाइड हो रहा है। इस बार इसका पांचवां साल है।
पांच साल से पीडब्ल्यूडी विभाग यहां कुछ न कुछ कार्य करता ही आ रहा है, लेकिन ऐसे जुगाड़ू काम करने से हल नहीं निकलेगा। यहां पर स्थाई हल चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार पब्लिक जाग चुकी है और सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है।