धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी विषयों के टेट (TET) और डीएलएड [ DELED (CET) ] के प्रवेश परीक्षा शुल्क में संशोधन किया है।
बोर्ड की तरफ से बढ़ाए गए प्रवेश परीक्षा शुल्क में फिर संशोधन किया गया है जो कि अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इसे लेकर बुधवार को बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
TET के लिए जनरल की फीस बढ़ाकर 1600 रुपए की गई थी जो कि अब 1200 रुपए कर दी गई है वहीं OBC, SC, ST, PHH (दिव्यांग) के लिए फीस 1000 रुपए थी जो कि अब 700 रुपए कर दी गई है।
इसी तरह DELED के लिए जनरल की फीस बढ़ाकर 1200 रुपए की गई थी जो कि अब घटाकर 900 रुपए की गई OBC, SC, ST, PHH (दिव्यांग) और EWS के लिए 800 रुपए फीस थी जो अब 600 रुपए की गई है। वहीं लेट फीस 600 बढ़ाई गई थी जो कि अब 500 रुपए की गई है।
गौर हो कि टेट (TET) और डीएलएड (DELED ) की फीस हाल ही में बोर्ड ने बढ़ाई थी जो कि पहले से डबल कर दी गई थी। इसे लेकर प्रदेशभर में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किए जिसके बाद बोर्ड द्वारा फीस में संशोधन कर कुछ राहत प्रदान की गई है।