रानीताल। कांगड़ा जिला के रानीताल में संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चियों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, बच्चियों की मां भी मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और रानीताल में रहता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश निवासी नेक पाल दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और रानीताल में किराए पर रहते हैं। रात को सभी ने खाना खाया और सो गए। आधी रात को तीन साल की बच्ची अंशिका की तबीयत बिगड़ गई, वह उल्टियां करने लगी। देखते ही देखते उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और उसने घर पर ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद नेक पाल की दूसरी बेटी खुशी (7) की भी तबीयत खराब हो गई और वह भी उल्टियां करने लगी। बच्ची को मेडिकल कॉलेज टांडा, अस्पताल कांगड़ा ले जाया गया, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घर में लोगों के बीमार होने का सिलसिला यही नहीं थमा और आज करीब 10 बजे मां की भी तबीयत बिगड़ गई। मां को तुरंत मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची।
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने भी मौके का दौरा किया। पुलिस ने बच्चियों के शव कब्जे में ले लिया हैं। साथ ही खाने के सैंपल भी ले लिए हैं। बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज टांडा में करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी बच्चियों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खाने के सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम टांडा में करवाया जा रहा है।