शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के ठियोग क्षेत्र में सेब से लदा पंजाब नंबर का एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। बेकाबू ट्रक पिकअप सहित पांच गाड़ियों और टीन शेड को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गया।
इसकी चपेट में एक स्कूटर और बाइक भी आए हैं। ट्रक में लदे सारे सेब के बॉक्स भी सड़क पर गिर गए। हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर घायल हुए हैं। दोनों को आईजीएमसी रेफर किया गया है।
बता दें कि मामला पुलिस स्टेशन ठियोग में मनोज कुमार (28) पुत्र इंद्र सिंह निवासी वीपीओ शिलघाट तहसील रोहड़ू, जिला शिमला के बयान पर दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बयान में बताया कि वह गजेड़ी के पास अपने पिकअप में सोए थे। लगभग 3 बजे सुबह एक ट्रक आया और उनके पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क से लगभग 25 मीटर नीचे गिर गया, उन्हें मामूली चोटें आईं।
उसके बाद जब वह सड़क पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ऑल्टो कार (एचपी-13 बी-0730), केआईए (एचपी-63 सी 2515), पजेरो (एचपी-52 डी-9459), ऑल्टो के-10 (एचपी-09ए-4730), स्कूटर (एचपी-09A-6530) और बाइक (एचपी-51A-2368) भी बेकाबू ट्रक की चपेट में आए हैं।
वाहन की टक्कर से टिन शेड और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लदे सेब के बक्से भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे में बेकाबू ट्रक (PB05AN5676)भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में ट्रक चालक सुरेश कुमार और कंडक्टर कालू भी घायल हुए हैं।
स्थानीय पुलिस उन्हें उपचार के लिए सीएच ठियोग ले आई, जहां एमओ सीएच ठियोग ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। ट्रक चालक सुरेश कुमार और कंडक्टर कालू को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
यह दुर्घटना सुरेश कुमार की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई है। इस संबंध में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।