जॉब अलर्ट : कांगड़ा जिला में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर के 350 पदों होगी भर्ती
ewn24news choice of himachal 04 Jun,2023 12:11 pm
टूटू शिमला की कंपनी भरेगी पद
धर्मशाला। इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड टूटू जिला शिमला द्वारा सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 350 पद भरे जाएंगे। ये पद महिला व पुरुष से भरे जाने हैं।
पद भरने के लिए 13 जून 2023 को कांगड़ा जिला के उप रोजगार कार्यालय पालमपुर, 14 जून 2023 को उप रोजगार कार्यालय फतेहपुर, 15 जून को उप रोजगार कार्यालय जवाली और 16 जून को उपरोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे।
रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि पुरुष आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं व 10वीं पास, कद 5 फुट 7 इंच , वजन 60 किलोग्राम से अधिक तथा महिला आवेदकों की लंबाई 5 फीट 3 इंच , वजन 48 किलोग्राम से अधिक तथा आयु 20 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई है।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ईएसआई, ईपीएफ व ठहरने की सुविधा तथा प्रतिमाह 12 हजार से 22 हजार वेतन दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल हिमाचल पंजाब व हरियाणा रहेगा।
कांगड़ा जिला रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918 पर संपर्क किया जा सकता है।