शिमला। हिमाचल में दो दिन भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 28 और 29 जून को भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान और हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा 30 जून और पहली जुलाई को भी अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है।
30 जून और पहली जुलाई के लिए एक दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट है। इसी तरह आज यानी 25 जून और 26 जून को भी एक दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने के अनुमान को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
हिमाचल में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है। 24 जून को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया है। आज कुकुमसेरी का सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री रिकॉर्ड है।
पिछले 24 घंटे में कसौली, पांवटा, नाहन, धर्मपुर, पच्छाद, मंडी, सुंदरनगर, अर्की, कटौला, मनाली, रेणुकाजी, सोलन, गोहर, शिमला, जोगिंद्र नगर, पंडोह और कंडाघाट में बारिश हुई है।