शिमला। ऑनलाइन पेमेंट का चलन इन दिनों बढ़ा है। इसके साथ साइबर फ्रॉड भी हो रहा है। आये दिन लोग साइबर ठग का शिकार हो रहे हैं और उनके खाते से पैसे निकाल लिए जा रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई देशभर में 13 से 17 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है।
इसी कड़ी में शिमला के रिज मैदान पर भी लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी शामिल हुए। जागरूकता अभियान में स्कूल के बच्चो व लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया कि किस तरह से फ्रॉड से बचना है। जिसमें बागवानी व राजस्व मंत्री जगत नेगी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कई बार व्यक्ति लालच में आकर अपनी बैंक डिटेल व अन्य जानकारियां इस प्रकार की वित्तीय ठगी करने वालों के साथ सांझा कर देते हैं। जिससे उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। इस तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया नेट बैंकिंग के द्वारा काफी लोग ठगे जा रहे हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार ना हो इसके लिए आरबीआई पंचायती राज संस्थाओं के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम करेंगे।