हिमाचल में बरसात से जान-माल को हुआ नुकसान, विक्रमादित्य सिंह ने मांगी माफी-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 21 Aug,2023 8:47 pm
शिमला। हिमाचल में इस बार बरसात ने खूब तबाही मचाई है। 10 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है और 350 से ज्यादा लोगों की जान गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में हुए जानमाल के नुकसान के लिए हिमाचल के लोगों से माफी मांगी है।
विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर वीडियो सहित पोस्ट डालकर लिखा कि आज मुझे प्रदेश के सभी लोगों से हुए भारी जीवन और जान माल के नुकसान के लिए माफी मांगनी है। इसलिए नहीं कि हमने कुछ गलती की है। मगर पूर्व सरकारों का पश्चाताप हमें मिलकर करना है।
आत्मचिंतन करना है और भविष्य के लिए एक नई नींव का निर्माण करना है, जिसमें हम पूर्व की गलतियों को ना दोहराएं और एक सशक्त और मजबूत प्रदेश का निर्माण करें, जिसमें सबसे ज्यादा प्राथमिकता हमारे पर्यावरण को दी जाए।
यह कोई राजनीति की बात नहीं है। कमियां हम सब में हैं। समय आ गया है कि हम सब मिलकर आत्मचिंतन करें और हिमाचल को वापस पटरी पर लाने में अपना सहयोग और समर्थन दें।