राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, 136 दिन बाद मिली राहत-अधिसूचना जारी
ewn24news choice of himachal 07 Aug,2023 5:10 pm
24 मार्च को रद्द कर दी गई थी सदस्यता
नई दिल्ली।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 136 दिन के बाद संसद सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में 23 मार्च को निचली अदालतने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा होने के बाद नियमों के तहत 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
इसको लेकर कांग्रेस में खासा रोष देखने को मिला था। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली। शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद राहुल गांधी का संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया था।