हिमाचल : डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक खत्म, मांगों को लेकर सीएम ने दिया आश्वासन
ewn24news choice of himachal 03 Jun,2023 10:39 pm
नई भर्ती के समय एनपीए पर करेंगे पुनर्विचार
शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय में डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ हुई मुख्यमंत्री की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में डॉक्टर्स की कुछ मांगें मान ली गई हैं जिसके बाद डॉक्टर्स ने पेन डाउन स्ट्राइक वापिस ले ली है। हालांकि, सरकार ने एनपीए को लेकर नई भर्ती होने पर विचार करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि एनपीए सरकार ने बंद नहीं किया है। यह नोटिफिकेशन नई भर्ती होने वाले डॉक्टर को लेकर है। जब नई भर्ती होगी उस समय इस पर विचार किया जाएगा। बैठक में सरकार ने डॉक्टर की मांगें सुनीं और उनमें से कुछ को पूरा करने पर सहमति जताई है।
वहीं, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुना है और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक आज से वापस ले ली गई है।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स की नई भर्ती के समय इस पर पुनर्विचार करने की बात कही है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस नोटिफिकेशन को जल्द वापिस लेगी।