राकेश चंदेल /बिलासपुर। भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन पर निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। निर्माणाधीन पिलर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव नागला निवासी रागिब (24) पुत्र शहीद बिलासपुर शहर के लुहणू मैदान के पास पिलर निर्माण में शटरिंग का काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद तुरंत उसे इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल बिलासपुर के शवगृह में रखवाया है। इस हादसे के बाद प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।