अमरप्रित सिंह/सोलन। हिमाचल प्रदेश की पहली इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा गाड़ी को कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। यह आयोजन शाडियाना पंचायत के थड़ी में स्थित श्री शनि देव मंदिर में हुआ।
इस अवसर पर सुबाथु छावनी की अधिशाषी अधिकारी रिधीपाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने पहले शनि देव की पूजा-अर्चना की और फिर कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने आयोजित सभा में पंचायत की जनता को इस इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी के लिए बधाई दी।
यह वाहन बीडीसी की निधि व 15वें वित्त से क्रय किया गया है। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने घोषणा करते हुए बताया कि बडीसी सदस्य देवेंदर शर्मा द्वारा उठाई गई युवाओं के खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए और क्वारग से सुबाथु को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही पंचायत की मांग पर पनु, क्वारग, तुनी, जोहार और गद्दो गांव की पानी की स्कीम के लिए एक स्मरसिबल पंप लगवाने की घोषणा की।