अमरप्रीत सिंह/सोलन। हिमाचल के सोलन-राजगढ़ सड़क मार्ग पर पीजी कॉलेज के पास ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है। जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे मिट्टी का ढेर है।
इस क्षेत्र में लगातार सुबह से जाम लग रहा है। यह समस्या न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि विश्वविद्यालय, स्कूल और कार्यालयों में जाने वाले लोगों के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई है।
इस मार्ग से विश्वविद्यालय, स्कूल और कार्यालयों में जाने वाले लोग रोजाना गुजरते हैं, लेकिन निर्माण कार्य के कारण सड़क पर मिट्टी का ढेर लगने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि यहां पर कोई गाड़ी खड़ी कर दें तो पुलिस एकदम चालान कर देती है, लेकिन यहां पर मिट्टी के ढेर आदि सड़क तक पहुंच गए हैं।
इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में यहां से गाड़ियों का इधर-उधर आना-जाना मुश्किल हो रहा है। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करे और सड़क को यातायात के लिए सुरक्षित बनाए।