Breaking News

  • बिलासपुर : व्हाट्सएप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग से गाली गलौज, फोन किया तो जान से मारने की दी धमकी
  • नूरपुर : वन काटुओं के हौसले बुलंद, आरओ ऑफिस में खड़ी गाड़ी को लगाई आग
  • बद्दी : नगर निगम आयुक्त के अभद्र व्यवहार से भड़के व्यापारी, किया बाजार बंद
  • नलवाड़ी मेला : कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, डीसी ने बढ़ाया पहलवानों का उत्साह
  • हरिपुर के सपडू में मृत मिलीं चार बकरियां, मालिक बोला- जहर देकर मारा
  • ऊना : लाइसेंस रिन्यू करने एवज में 10,000 रुपए रिश्वत लेते धरा श्रम अधिकारी
  • खरड़ में HRTC बस पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी बरामद
  • सोलन में चोरों के हौसले बुलंद : ABC सेंटर में सेंधमारी, ले गए दरवाजे और खिड़कियां
  • हिमाचल : रोजगार कार्यालयों में 632505 आवेदक पंजीकृत- एक लाख से अधिक स्नातक
  • कड़ी धूप व बारिश में भी घर-घर दे रहे सेवाएं, डाक विभाग के 150 कर्मचारी सम्मानित

देहरा विकास में पिछड़ा, जनता साथ देगी तो बदल देंगे दिशा : कमलेश ठाकुर

ewn24 news choice of himachal 05 Jul,2024 9:56 pm


    बंगोली पंचायत के रोड डिब्बर में की नुक्कड़ सभा


    हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने गुरुवार को बंगोली पंचायत के रोड डिब्बर में नुक्कड़ सभा की। इस मौके पर उनके साथ हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं। 

    कमलेश ठाकुर ने इस दौरान जनता से वोट की अपील की साथ ही कहा कि देहरा काफी पिछड़ चुका है और अब सभी को एकजुट होना होगा। हम सभी एक साथ विकास की राह पर चलेंगे और देहरा की दिशा बदल देंगे।

    उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो भी कार्य हुए हैं, वह कांग्रेस सरकारों की ही देन है। देहरा विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछले कुछ वर्षों में काफी पिछड़ गया है लेकिन अब यहां के लोगों के पास गलती सुधारने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को उप-चुनाव में जिताएं और विकास में कोई कमी नहीं आएगी। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना उनकी ज़िम्मेदारी होगी।

    कमलेश ठाकुर ने कहा कि मैं देहरा की ध्याण हूं तो ध्याण को मायके से ख़ाली हाथ नहीं भेजा जाता है। चुनाव जीतने के बाद मैं क्षेत्र में रहकर ही लोगों की सेवा करूंगी और विकास के कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि देहरा में नई योजनाएं लाई जाएंगी ताकि युवाओं को घर के नज़दीक ही रोज़गार के अवसर मिल सके।

    पौंग डैम विस्थापितों की समस्याओं से राज्य सरकार परिचित है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन समस्याओं के समाधान का वचन दिया है। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि अगर विस्थापितों की समस्याओं के हल के लिए अगर क़ानून भी बदलना पड़े तो बदल देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

    कमलेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के जनता को अपमानित किया है और क्षेत्र की बदनामी हुई लेकिन अब भगवान ने इस कलंक को मिटाने का मौक़ा जनता को दिया है। इसलिए देहरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता उप-चुनाव में कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और वर्तमान सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं ला रही है। महिला मंडलों और सरकारी विभागों की योजनाओं के माध्यम से रोज़गार के साधन जुटाए जाएंगे। 

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विधवाओं को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है और उनके 27 साल तक के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च भी राज्य सरकार उठा रही है। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत अनाथ बच्चों की देखभाल का खर्च राज्य सरकार उठा रही है और उन्हें चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है। 


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather