ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर के तहत कंडवाल में अमृतसर निवासी दो व्यक्तियों से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना नूरपुर की पुलिस टीम 7 मार्च, 2025 को कंडवाल में नाकाबंदी पर थी।
इस दौरान स्विफ्ट गाड़ी नंबर PB06- AE-4569 से अमित कौशल पुत्र ओम प्रकाश कौशल निवासी HM/41 नजदीक गेट हकीमत अमन वेन्यू अमृतसर पंजाब और गुरप्रीत सिंह पुत्र रमरीक सिंह निवासी गांव मजीठा रोड़ जगदम्बा कॉलोनी अमृतसर पंजाब के कब्जे से 04 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस स्टेशन नूरपुर में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।