Breaking News

  • हिमाचल : 13 और 14 जनवरी को मौसम साफ रहने बाद फिर बिगड़ने की संभावना
  • नूरपुर : एचआरटीसी पेंशनर्स को नहीं मिली पेंशन, काली लोहड़ी का ऐलान
  • शिमला : पुराना बस अड्डा की टनल में दिखेगा HRTC का इतिहास, खूबसूरत तस्वीरें जीते लेंगी दिल
  • नूरपुर : हंसते-खेलते युवक की छीन ली जिंदगी, इस तरह की जालसाजी से बचें
  • नादौन की 4, ऊना की 2 और कांगड़ा जिला की 6 पंचायत के लोगों को बड़ी सौगात-जानें
  • हिमाचल : शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी, प्री-प्राइमरी से स्नातक तक होगा कुछ ऐसा
  • जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर गनोड़ में पिकअप और स्कूटी में टक्कर, युवक की गई जान
  • युवा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और नीतियों को अपनाएं : रमेश बरार
  • हिमाचल : नारकंडा, कुफरी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कई सड़कें बंद
  • मंडी में 15 से 17 जनवरी तक होगा नगर खेल कुंभ, 700 रुपए एंट्री फीस

हमीरपुर: एक वर्षीय निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए 22 जून तक करें आवेदन

ewn24news choice of himachal 18 May,2023 7:36 pm

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग करवाता है आयोजित

     

    हमीरपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के तहत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के युवक-युवतियों, दिव्यांगों, विधवाओं और एकल नारियों के लिए एक वर्षीय निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करने का एक सुनहरा अवसर है। कोर्स के दौरान उन्हें हर माह छात्रवृत्ति भी मिलेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए इन वर्गों के 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं से सादे कागज पर 22 जून तक जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय या संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किए हैं।
    HRTC कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन और पेंशन, सरकार का आश्वासन

     

    जिला कल्याण अधिकारी राकेश पुरी ने बताया कि आवेदक बीपीएल परिवार से होना चाहिए या उसके परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित स्नातक डिग्री धारक युवाओं को नाइलेट या सी-डैक के माध्यम से एक वर्ष का पीजीडीसीए डिप्लोमा करवाया जाएगा। जबकि, बारहवीं पास आवेदकों को डीसीए या डीटीपी का एक वर्षीय डिप्लोमा भी नाइलेट या सी-डैक के माध्यम से करवाया जाएगा। ये कोर्स पहली जुलाई से आरंभ कर दिए जाएंगे।

    राकेश पुरी ने बताया कि सादे कागज पर आवेदन के साथ बीपीएल या आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और विकलांग उम्मीदवारों को विकलांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को यह बांड भरना होगा कि अगर वे इस एक वर्षीय कोर्स को बीच में छोड़ते हैं तो उन्हें कोर्स का खर्चा वापस करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को हर माह छात्रवृत्ति के रूप में एक हजार रुपये की राशि मिलेगी।
    आयोग ने अक्टूबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी-पढ़ें

     

    दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति की राशि 1200 रुपये होगी। कक्षाओं में 85 प्रतिशत उपस्थिति और मासिक टैस्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले प्रशिक्षुओं को ही यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कोर्स का पूरा खर्चा विभाग वहन करेगा, लेकिन उम्मीदवारों को अपने रहने और खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

    जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी विभागों में छह माह के लिए कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि वे कंप्यूटर चलाने में पूरी तरह दक्ष हो सकें। इस दौरान भी उन्हें 1,500 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को 1,800 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद नौकरी दिलवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कोई भी जिम्मेवारी नहीं होगी। उक्त प्रशिक्षण के आधार पर किसी दूसरे शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए भी विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। जिला कल्याण अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
    Video : महिलाओं को देखकर दौड़ा दी बस, दिल्ली सरकार ने तुरंत लिया सख्त एक्शन




    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather