राकेश चंदेल/बिलासपुर। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभा कौशल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समा बांध दिया। उनकी प्रस्तुति को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतिभा कौशल ने अपने अद्भुत नृत्य और संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर उनकी शानदार उपस्थिति और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया।
मेले के आयोजकों ने बताया कि इस सांस्कृतिक संध्या का उद्देश्य लोक संस्कृति को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभा कौशल की कला की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला हर साल अपनी भव्यता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जाना जाता है और इस वर्ष भी यह आयोजन दर्शकों के लिए यादगार बन गया।