ज्वालामुखी। दुर्गम क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार सड़क निर्माण के लिए नवीन तकनीकों का उपयोग कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को बढ़ाने पर जोर दे रही है।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सिहोरपाई में शुक्रवार को चंबापत्तन वाया रोहड़ा सड़क के एफडीआर तकनीक से ट्रायल कार्य का शुभारंभ करने के उपलक्ष्य पर क्षेत्र के विधायक संजय रतन ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में पांच सड़कों के लिए लगभग 77 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया इस सड़क के अलावा, सपड़ी से पनाहर, देहरियां से सलेहर, कोपडा से सोल और त्रैंबलू से मरहाण सड़क के निर्माण पर यह राशि व्यय होगी।
संजय रतन ने बताया कि 14.5 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण कार्य में एफडीआर तकनीक का उपयोग किया जाएगा। एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक में, पुरानी सड़क की गिट्टी और अन्य सामग्री को उपकरणों से तोड़कर बारीक टुकड़ों में बदला जाता है। फिर इस टुकड़े को रीसाइकल करके सड़क पर बिछाया जाता है और समतल किया जाता है।
इसके बाद, सीमेंट में चिपकने वाले केमिकल मिलाकर घोल तैयार किया जाता है और उसे समतल किए गए हिस्से पर डाला जाता है। उसके पश्चात, रीसाइकलर और मोटर ग्रेडर से इसे रोल किया जाता है तथा पैड फुट रोलर और कंपैक्टर से इसे दबाया जाता है। अंत में, सात दिनों तक पानी से तराने के बाद, सतह पर स्ट्रेस अब्सॉर्बिंग इंटर लेयर तैयार की जाती है। इसके ऊपर पेवर मशीन से बिटुमिन कंक्रीट बिछाया जाता है।
इसके बाद संजय रतन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ौली कोहाला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्कूल में वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार वितरित किए।
उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थी हमारे बेहतर भविष्य की नींव हैं, इसलिए उनके विकास की जिम्मेदारी स्कूल और परिवार के साथ-साथ पूरे समाज की है। संजय रतन ने कहा कि हमें अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए सदैव प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही-गलत के बारे में शिक्षित कर उन्हें डांटने-टोकने की बजाय प्रोत्साहित करना चाहिए।
स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि के सामने प्रस्तुत की। इस दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संजय रतन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ौली कोहाला को 21 हजार रूपये और प्राथमिक पाठशाला को 11 हजार रूपये देने की घोषणा की।
इस दौरान एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुनीश गर्ग, डीएसपी ज्वालामुखी राम प्रसाद जसवाल, बीडीओ सुरानी अंशु चंदेल सहित ग्रामवासी, स्कूल के अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।