हमीरपुर। युवाओं के लिए हिमाचल से बाहर नौकरी का मौका है। पड़ोसी राज्य हरियाणा के कुरुक्षेत्र की केजी ट्रेडिंग कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के 40 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 23 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी कम से कम स्नातक होना चाहिए तथा उसकी आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 12,800 से 26,000 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 81461-24748 पर भी संपर्क किया जा सकता है।