ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत छतरोली (जसूर) में पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस की टीम को गश्त के दौरान दो युवकों की तलाशी में उनके पास से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा तहसील जवाली जिला कांगड़ा और आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। अभिषेक राणा के खिलाफ थाना जवाली में एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।
आकर्षित के खिलाफ थाना जवाली में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज है।