शिमला। देशभर में नेशनल हेराल्ड मामले पर इन दिनों खूब सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच मंगलवार को हिमाचल की राजधानी स्थित राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक होने जा रही है।
यह बैठक दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पार्टी की सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। बैठक को लेकर मंत्रियों सहित विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नेशनल हेराल्ड को दिए गए विज्ञापनों का मामला सुर्खियों में है। इस मामले को लेकर प्रदेश सहित देश भर में भाजपा लगातार पार्टी पर तीखे हमले बोल रही है। ऐसे में कांग्रेस की मीटिंग में नेशनल हेराल्ड मामले पर चर्चा होने के साथ भाजपा की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर रणनीति तैयार की जाएगी ताकि आने वाले समय में भाजपा के आरोपों का जवाब दिया जा सके।
ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी शामिल किया है, वहीं हिमाचल में भी नेशनल हेराल्ड को दिए गए विज्ञापनों को लेकर भाजपा और सुक्खू सरकार को आमने-सामने आ गई है।
भाजपा का आरोप है कि सुक्खू सरकार ने ऐसी अखबार को करोड़ों के विज्ञापन दिए हैं, जिसकी हिमाचल में एक भी कॉपी नहीं आती है।
सिराज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक रैली के दौरान कहा था कि जिस नेशनल हेराल्ड को हिमाचल के लोगों ने भ्रष्टाचार के मामले का अलावा कभी सुना नहीं होगा और न कभी हिमाचल के लोगों ने अखबार को पढ़ा होगा उसके लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने ढाई साल में करीब ढाई करोड़ रुपए का विज्ञापन दिया है। ये विज्ञापन सिर्फ इसलिए दिया गया है क्योंकि वह राहुल गांधी और कांग्रेस का अखबार है।
वहीं, कांग्रेस सरकार का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी पूर्व को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरएसएस और अन्य संस्थाओं से संबंधित पत्र-पत्रिकाओं को 2 करोड़ 92 लाख 82 हजार रुपए के विज्ञापन दिए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इनमें से कई संस्थाएं ऐसी थीं जिनका कोई ठोस पता नहीं था। अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह पत्रकार वार्ता को संबोधित कर नेशनल हेराल्ड मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।