ऋषि महाजन/नूरपुर। सरकार द्वारा विद्युत बोर्ड के पद समाप्त करने को लेकर कर्मचारियों में रोष है। सरकार द्वारा समाप्त किए गए पदों के खिलाफ शुक्रवार दोपहर 2 से लेकर 4 बजे तक नूरपुर बिजली बोर्ड के 220 केवी सब स्टेशन के प्रागंण में बोर्ड के कर्मचारियों, अभियंताओं और पेंशनरों ने एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नूरपुर, जसूर, गन्नोह, सुल्याली तथा गंगथ के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा बोर्ड के पेंशनर शामिल रहे।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के राज्य संगठन मंत्री अश्विनी ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा जेनरेशन संचार विंग के लगभग 700 पदों को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड मुख्यालय व परिचालन विंग में हजारों पदों को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बोर्ड के 51 पदों को पहले ही समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा 81 आउटसोर्स कर्मियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। राज्य संगठन मंत्री अश्विनी ठाकुर ने बताया कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर आज यह प्रदर्शन किया गया है।
अगर अब भी सरकार सचेत नहीं हुई तो 11 तारीख को हमीरपुर में होने वाली महापंचायत के रूप में सरकार को खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज सभी कर्मचारियों तथा अभियंताओं की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि आज से सभी विद्युत कर्मचारी और अभियंता वर्क टू रूल के हिसाब से ही कार्य करेंगे।