ऋषि महाजन/नूरपुर। पराक्रम कार्यक्रम के माध्यम से आनंद उत्सव पैलेस भरमौली नूरपुर में शनिवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज, नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का और रि. कर्नल यशपाल सिंह पठानिया एवं राहुल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज एवं विधायक रणवीर सिंह निक्का का विशेष सहयोग रहा।
उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं के लिए किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करने का यह एक अनूठा अवसर था। इस शिविर में लगभग 106 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया।
रक्तदान करने के बाद, रक्तदाताओं को सिविल हॉस्पिटल पठानकोट द्वारा ब्लड बैंक द्वारा जलपान और रक्तदान प्रमाणपत्र दिया गया। इस शिविर को सफल बनाने के लिए संदीप जरियाल, शुभम चौहान, प्रदीप सिंगला, रूबल, विनोद, मोहित महाजन टीम ने बहुत प्रयास किए।
इस कार्यक्रम में ज्वाली के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर, जगदेव ठाकुर, पंकज हैप्पी, सिकंदर राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।