शिमला। हिमाचल कैबिनेट बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में लंबे समय से पेंडिंग चल रही सात पोस्ट कोड की भर्तियों का रिजल्ट जारी करने की मंजूरी दी गई है।
अभ्यर्थी लंबे समय से पेंडिंग रिजल्ट को निकालने की सरकार से अपील कर रहे थे। इन सात पोस्ट कोड के तहत 699 पदों की भर्ती का परिणाम निकाला जाएगा।
कैबिनेट ने पोस्ट कोड 928 के तहत 66 स्टेनो टाइपिस्ट व पोस्ट कोड 962 के तहत सचिवालय लिपिक के 82 पदों का भर्ती परिणाम जारी करने की मंजूरी दी है. इसके अलावा पोस्ट कोड 970 में वन विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 11 पदों, बिजली बोर्ड में पोस्ट कोड 971 के तहत लाइनमैन के 186 पदों, पोस्ट कोड 980 के तहत ड्राइंग टीचर्स के 314 पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम, मार्केट सुपरवाइजर पोस्ट कोड 77 की 11 व फायरमैन पोस्ट कोड 916 के तहत 43 पदों का भर्ती परिणाम जारी करने का भी फैसला लिया गया है।
कैबिनेट उप समिति ने इन भर्तियों के परिणाम जारी करने की सिफारिश मंत्रिमंडल से की थी। कैबिनेट बैठक में हमीरपुर चयन आयोग को विभिन्न पोस्ट कोड की भर्तियों का रिजल्ट निकालने की अनुमति दे दी है।
वहीं, कैबिनेट ने साल 2025-26 के विधानसभा बजट सत्र को मंजूरी दी है। 10 से 28 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र चलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को बजट पेश करेंगे। इस बजट सत्र में कुल 15 बैठकें प्रस्तावित हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस चौकी संजौली को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने और विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों के सृजन व भरने को मंजूरी दी गई। शिमला जिले के नेरवा में नई अग्निशमन चौकी खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 17 पदों के सृजन व भरने को मंजूरी दी गई।
राजस्व विभाग में तहसीलदार के नौ पदों के सृजन व भरने को मंजूरी दी गई। शिमला जिले के कोटखाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खोली गई पुलिस चौकी बाघी के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन व भरने को मंजूरी दी गई। योजना विभाग में विभिन्न श्रेणियों के तीन पद, कोषागार, लेखा एवं लॉटरी विभाग में कोषागार अधिकारियों के तीन पदों को भरने की मंजूरी कैबिनेट बैठक में दी गई।
कैबिनेट बैठक में सोलन जिले के बशील में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व भरने को मंजूरी। कांगड़ा में आवश्यक पदों के सृजन व भरने के साथ नया जल शक्ति विभाग मंडल खोलने को मंजूरी।
बैठक में बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना में जल शक्ति विभाग मंडल खोलने और आवश्यक पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति दी गई। बैठक में सोलन जिले के लोहारघाट में नई उप तहसील खोलने और आवश्यक पदों के सृजन व भरने को मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत महाविद्यालय शिमला में विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के 16 स्वीकृत पदों को एसोसिएट प्रोफेसर में स्तरोन्नत करने की मंजूरी दी है।