हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील की झकलेड़ पंचायत में विधायक कमलेश ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनीं। विद्यायक ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों से शीघ्र अति शीघ्र इनका निपटारा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देहरा में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अधियंता के कार्यालय, एसपी ऑफिस, सीएम ऑफिस सहित अन्य जरूरी कार्यालय खुलने से यह विधानसभा क्षेत्र भी अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तरह प्रगति की राह पर अग्रसर होगा।
प्रधान ग्राम पंचायत झकलेड़ वीना देवी ने विधायक का बगलामुखी माता की चुनरी भेंट कर उनकी पंचायत में उपचुनाव के बाद पहली बार पधारने पर स्वागत किया।
इस दौरान डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, नायब तहसीलदार हरिपुर स्वतंत्र, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गुरवचन सिंह, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग मनीष, उपप्रधान रणजीत सिंह, प्रधान आदि उपस्थित रहे।