शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल पुरुष के 780 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
इनके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी, जिसे 01 नवंबर 2024 को 12 नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया था। उम्मीदवारों को 26 नवंबर 2024 के को ओआरए में सुधार करने का अवसर प्रदान किया गया था।
अब आयोग ने 09 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। ये अभ्यर्थी अपने अनुरोध के अनुसार ओआरए में अपनी श्रेणी के परिवर्तन के कारण अपेक्षित परीक्षा शुल्क जमा करें। इसके अलावा 1342 आवेदकों की भी नाम सहित लिस्ट जारी है।
इन अभ्यर्थियों ने ओआरए जमा किया था, लेकिन किसी कारण से अपेक्षित परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर सके। इन अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे 05 दिन के भीतर 25 दिसंबर 2024 तक शुल्क जमा कर दें।
शुल्क जमा करने के लिए पोर्टल 21 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा। किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। कोई भी नया उम्मीदवार उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।