कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा शहर के पास मटौर में आर्मी टीपीटी शैल मिला है। मटौर कॉलेज के पास टीपीटी शैल मिलने से सनसनी फैल गई।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और योल कैंट से आर्मी को भी बुलाया गया।
बता दें कि सोमवार को मटौर कॉलेज के पास बमनुमा चीज देखी गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने क्षेत्र को सील कर दिया।
योल कैंट से आर्मी को भी बुलाया गया। जांच में पता चला कि यह टीपीटी शैल है। इसका प्रयोग आर्मी अभ्यास में किया जाता है। यह टीपीटी शैल प्रयोग किया हुआ है। आर्मी की टीम इसे नष्ट करने में जुटी है।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि यह टीपीटी शैल है। घबराने की जरूरत नहीं है यह यूज्ड है। इसका प्रयोग आर्मी अभ्यास के दौरान किया जाता है। योल कैंट से आर्मी टीम को बुलाया गया है और इसे नष्ट किया जा रहा है।