धर्मशाला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को रेगुलर स्कीम से रिप्लेस करने की योजना है।
यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा द्वारा नियम 62 के तहत उठाए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कही।
रणधीर शर्मा ने पेयजल/सिंचाई सुविधा में रही समस्या का मुद्दा उठाया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति डिवीजन हो।
अभी श्री नैनादेवी जी, सुजानपुर, सुंदरनगर, बिलासपुर, बल्ह व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में डिवीजन खोले जाने हैं। आगामी बजट सत्र के बाद यहां डिवीजन खोले जाएंगे।
वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग एक हजार करोड़ का विभाग है, लेकिन विभाग की आय जीरो है। विभाग घर घर तक पानी पहुंचाता है। इसलिए विभाग की आय होनी चाहिए।
इसके मध्य नजर विभाग ने सौ रुपए पानी बिल तय किया और लोग भी देना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष इसको लेकर हो हल्ला करता है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के मैंटीनेंस बजट को बढ़ाने की गुहार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लगाई है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र मदद नहीं कर रहा है। केंद्र से पैसा नहीं आ रहा है।