शिमला। हिमाचल में मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 24, 27 और 29 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 28 दिसंबर को राज्य के कई स्थानों पर बारिश/बर्फबारी हो सकती है।
अगले चार दिन निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की संभावना है। 24, 25 और 26 दिसंबर को शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
24, 25 और 26 दिसंबर को निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जमीनी पाला पड़ने का अनुमान है। 24, 25 और 26 दिसंबर को सुबह और देर रात के समय भाखड़ा बांध के कुछ क्षेत्रों और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।
24, 25 और 26 दिसंबर को पाले और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट है। तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 6 से 8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।