ऋषि महाजन/नूरपुर। एक ओर प्रदेश प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर चोरों ने मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर दिया है।
नूरपुर उपमंडल की उठाऊ पेयजल योजना थोड़ा-भलून से अज्ञात चोर 540 मीटर लंबी मुख्य तारें उखाड़कर ले गए। बाजार में इनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है।
इस वारदात ने न केवल जल शक्ति विभाग को मुश्किल में डाला है, बल्कि हजारों लोगों की प्यास भी बढ़ा दी है। इस योजना से थोड़ा, भलूह, जटोली, वारल, वासा, समलेटीयां और नूरपुर शहर के वार्ड नंबर 10 को पानी की आपूर्ति होती थी। अब पूरा क्षेत्र प्रभावित हो गया है और करीब ढाई हजार की आबादी पेयजल संकट में फंस गई है।
जल शक्ति उपमंडल जसूर के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि विभाग पहले से ही आपदा के चलते कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा था। ऐसे में इस चोरी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पहले भी कई योजनाओं में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनसे स्थानीय जनता और विभाग दोनों परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट नूरपुर थाना में दर्ज करवाई गई है।
थाना प्रभारी सुरिन्द्र धीमान ने पुष्टि की कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम को चोरों को पकड़ने के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया।
लोगों ने कहा कि जब पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है और हर कोई मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है, ऐसे समय में चोरी करना मानवता पर कलंक है। जनता ने प्रशासन से दोषियों को जल्द पकड़ने और पेयजल आपूर्ति तुरंत बहाल करने की मांग की है।