रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता में पटवारी और कानूनगो संघ ने राज्य सरकार द्वारा पटवारी और कानूनगो पदों को जिला कैडर से हटाकर स्टेट कैडर में शामिल करने के निर्णय के विरोध में शुक्रवार यानी आज से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है।
इससे पहले, संघ ने 25 और 27 फरवरी को सामूहिक अवकाश लिया था, जिससे राजस्व सेवाएं पहले ही प्रभावित हो चुकी थीं। अब, इस हड़ताल के कारण प्रदेश में 39 प्रकार की राजस्व सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दफ्तरों में ताले लटके हुए हैं और आवश्यक प्रमाण पत्रों जैसे हिमाचली प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कृषक प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रियां, इंतकाल, ऋण और ई-केवाईसी प्रक्रियाएं ठप पड़ी हैं।
संघ के उपमंडल प्रधान भरत ने बताया कि सरकार द्वारा स्टेट कैडर की अधिसूचना जारी करना उनके साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि उनकी भर्ती जिला कैडर में हुई थी, और अब अचानक स्टेट कैडर में शामिल करना अनुचित है।
वहीं, स्थानीय निवासियों और विभिन्न संगठनों ने सरकार से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान करें ताकि सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो।