राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला पत्रकार संघ की बैठक जिला अध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में विश्राम गृह बरठी में सम्पन्न हुई। इसमें राज्य पत्रकार महासंघ के राज्य अध्यक्ष जय कुमार शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब झंडूता के आह्वान पर आयोजित की गई इस बैठक में शाहतलाई, झंडूत्ता, गेहड़वी, स्वारघाट, घुमारवीं और बिलासपुर के लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
बैठक में पत्रकारिता जगत के महत्व तथा समाज के लिए पत्रकारिता की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई I इस मौक़े पर परस्पर सहयोग, समरसता के साथ स्वच्छंद पत्रकारिता की बात पर बल दिया गया I
राज्य प्रधान जयकुमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आयना है इसलिए उन्हें अपने लेखन में दृढ़तापूर्वक सत्यनिष्ठ बने रहना चाहिए और रिपोर्टिंग करते समय अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को दूर रखना चाहिए, ताकि यह बिलकुल न लगे कि लेख किसी व्यक्तिगत राय या पूर्वाग्रह से प्रभावित है। जिला प्रधान राम सिंह ने कहा कि अच्छे पत्रकार के पास विश्लेष्णातमक दिमाग होना चाहिए और तथ्यों पर आधारित प्रश्न उठाने चाहिए।
एक सर्वसम्मत प्रस्ताव में पत्रकारों ने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे अनुसार पत्रकारों के लिए पेंशन सुविधा दिए जाने की पुरजोर मांग की गई।
पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के उत्थान के लिए हर वख्त तत्पर रहने वाले पत्रकारों के हित में प्रदेश सरकार फैसला ले तथा पत्रकारों के लिए पेंशन सुविधा दे।
इस मौके पर झंडूत्ता प्रेस क्लब के प्रधान बाबूराम भारद्वाज, पत्रकार संघ बिलासपुर के महासचिव विजय कुमार, उप प्रधान झंडूत्ता ठाकुर दास, राकेश चंदेल, अरुण कुमार, धर्मपाल,हिमल भारद्वाज, कश्मीर मिन्हास तरसेम राणा, देशराज रनौत,संजय शर्मा, राजेंद्र गौतम, जीवन सिंह, बृजलाल, पुरुषोत्तम, भूपेश नडा, राजेंद्र गौतम, सलीम भुट्टो, जितेंद्र गौतम,सुभाष शर्मा, गोपाल कपिल संजीव, बृजलाल शर्मा, मनदीप राणा व निक्कूराम उपस्थित रहे।