धर्मशाला/कुल्लू। हिमाचल में आकर पैराग्लाइडिंग का शौक दो पर्यटकों को भारी पड़ गया। पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे में गुजरात की युवती और तमिलनाडु के युवक की जान चली गई। हादसे में पायलट घायल हैं।
बता दें कि भावेश्वर खुशी (19) पुत्री जिग्नेश निवासी नारनपुरा अहमदाबाद गुजरात अपने परिजनों के साथ धर्मशाला घूमने आई थी। युवती ने धर्मशाला के इंद्रूनाग साइट से पैराग्लाइडिंग करने की योजना बनाई।
शनिवार शाम करीब छह बजे पायलट के साथ इंद्रूनाग साइट से टेक ऑफ किया। टेक ऑफ करने के दौरान युवती का संतुलन बिगड़ गया और सही तरीके से दौड़ नहीं पाई और पैराग्लाइडर करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में भावेश्वर खुशी और पायलट दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवती ने दम तोड़ दिया। पायलट मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के तहत पर्यटन स्थल गड़सा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा शाम के समय हुआ। हादसे के अनुसार 2 पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए। हादसे में मारे गए पर्यटक की पहचान 28 वर्षीय जयेश निवासी कोयंबटूर, तमिलनाडु के रूप में हुई है।
जयेश अपने दोस्तों के साथ कुल्लू घूमने आया था। गड़सा में पैराग्लाइडिंग करने का प्लान बनाया। वह अपने पायलट के साथ उड़ान भर रहा था। अचानक दोनों पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए। हादसे में जयेश की मौत हो गई। दूसरा पैराग्लाइडर पायलट गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है।