पालमपुर। भारतीय सेना में अग्निवीर में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की जानकारी अथवा अन्य सहायता के लिए पालमपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में एआरओ पालमपुर द्वारा स्थापित कैंप में संपर्क कर सकते हैं।
गौर हो कि अग्निवीर में भर्ती होने के लिए कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च 2025 से शुरू हो गए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। इस बार की भर्ती में उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर किन्हीं दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बार की भर्ती भी दो चरणों में की जाएगी। पहला चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, ऑनलाइन सीईई और दूसरे चरण में भर्ती रैली होगी। ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन सामान्य की वीडियो www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।
जिन उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी होती है, तो वो उम्मीदवार वीडियो के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। साथ ही वे हेल्पलाइन नंबर 7996157222 संपर्क कर सकते हैं।