ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज राजकीय डिग्री कॉलेज, जवाली के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाने के बजाय उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कम संख्या वाले शिक्षण संस्थानों को निकटवर्ती बेहतर संस्थानों के साथ जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके। सरकार छात्रों के आने-जाने का खर्च भी वहन करेगी।
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के प्रसार के लिए अनेक स्कूल और कॉलेज स्थापित किए। अब समय की मांग है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, और इसी दिशा में प्रदेश सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान उसकी ऊँची-ऊँची इमारतों से नहीं, बल्कि वहां के शिक्षकों की गुणवत्ता से होती है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करें ताकि सरकारी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों का पलायन रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है, जिनमें आधुनिक सुविधाएँ जैसे इंडोर स्टेडियम, खेल सुविधाएं और अन्य आधारभूत ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि जल्द ही जवाली डिग्री कॉलेज का नया कैंपस बनाया जाएगा, जिसमें छात्रों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज निर्माण में वन विभाग द्वारा लगाए गए आपत्तियों को शीघ्रता से दूर किया जाए।
उन्होंने सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सरकारी संस्थानों को निजी संस्थानों के समकक्ष ही नहीं, बल्कि उनसे अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि यदि वे दृढ़ संकल्प और मेहनत के साथ आगे बढ़ें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई, जिनमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्रों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
इससे पहले, कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने कृषि मंत्री का स्वागत किया और कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार विनोद, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अंकित चौधरी, पीटीए प्रधान कमलेश, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर, सुरिंद्र, कर्ण मेहरा, मनोहर चौधरी, प्रभात चौधरी, सतीश, अरुण शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कॉलेज के प्राध्यापक, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।