नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में बुधवार को एनसीसी बटालियन डलहौजी के कमांडिंग ऑफिसर के दिशा निर्देश एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।
इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की जानकारी देना, युद्ध तथा संकट की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया को समझाना तथा विद्यार्थियों व स्टाफ को सजग बनाना था।
मॉक ड्रिल की शुरुआत सुबह 10:00 बजे हुई, जिसमें सबसे पहले उपस्थित कैडेट्स को इस अभ्यास के उद्देश्य बताए गए तथा इससे संबंधित जानकारी प्रदान की गई। सायरन बजाकर आपातकालीन स्थिति की घोषणा की गई।
इसके बाद सार्जेंट साहिल, सी पी एल अक्षित कुमार तथा सी पी एल रोहित कुमार ने साथ मिलकर अग्निशमन, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने, सुरक्षित निकासी और रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन किया तथा युद्ध की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए की जानकारी प्रदान की।
कैडेट्स ने अनुशासित तरीके से भाग लिया और बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल ठाकुर ने कहा कि ऐसे अभ्यास युवाओं में आपदा के समय धैर्य, नेतृत्व और सक्रियता की भावना विकसित करते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय के साथ-साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ सह आचार्य प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रोफेसर सीमा ओहरी, प्रोफेसर मनजीत, प्रोफेसर रीमा, प्रोफेसर शशि बाला, प्रोफेसर अलका, डॉ सोहन भी उपस्थित रहे।
अंत में अक्षित ने उपस्थितजनों को आपदा से निपटने के विभिन्न उपायों की जानकारी भी दी। अंत में प्रोफेसर सीमा ओहरी ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन कर इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का समापन किया।