धर्मशाला। डीसी हेमराज बैरवा ने तहसीलदार देहरा कर्मचंद कालिया, तहसीलदार नगरोटा अशोक कुमार तथा तहसीलदार नुरपुर राधिका सैणी को बेहतरीन राजस्व सेवाओं के लिए धर्मशाला में राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि तहसीलदार देहरा, नगरोटा तथा नुरपुर ने कार्यकाल के दौरान भू इंतकाल, लैंड पार्टिशन तथा राजस्व इंद्राज को दुरूस्त करने में बेहतरीन कार्य किया है इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा भू संबंधी मामलों के निपटारे के निर्धारित लक्ष्यों को पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मान दिया गया है।
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों की प्रगति की रिपोर्ट की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है तथा बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है ताकि राजस्व संबंधी कार्यों के त्वरित निपटान के लिए सभी अधिकारी प्रेरित हो सकें।
हेमराज बैरवा ने कहा कि राजस्व विभाग आम जनमानस के साथ जुड़ा है तथा सभी अधिकारियों को राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतरीन सेवाएं मिल सकें।