कांगड़ा/कुल्लू। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को साफ कर दिया है। ये हमले राफेल विमान से हैमर मिसाइल के जरिए किए गए। भारत की कार्रवाई के बाद भारतीय सरकार और सेना पूरी तरह से अलर्ट है।
अलर्ट के तौर पर देशभर में कई हवाई अड्डों से उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के भुंतर, धर्मशाला में हवाई उड़ानों को भी फिलहाल आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली से भुंतर आने वाली हवाई उड़ान को भी रद्द कर दिया गया है।
कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट का उपयोग आपात स्थिति में भारतीय सेना की ओर से किया जा सकता है। सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 9 मई रात 12 बजे तक इस एयरपोर्ट पर कोई भी नागरिक उड़ान नहीं हो पाएगी। अगर हालात सामान्य रहे तो 10 मई से नियमित नागरिक उड़ानें शुरू हो सकती हैं।
भुंतर हवाई अड्डा जहां पर्यटन की दृष्टि से मशहूर है, वहीं लेह लद्दाख के रास्ते में भी ये एकमात्र हवाई अड्डा पड़ता है। ऐसे में हवाई हमलों के दौरान सेना इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल कर सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांगड़ा हवाई अड्डा आगामी आदेशों तक बंद होने से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक सिद्धार्थ कदंब ने बताया कि सरकारी आदेशों के चलते फिलहाल भुंतर हवाई अड्डा को बंद कर दिया गया है। ऐसे में यहां पर बुधवार को आने और जाने वाले सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। आगामी आदेशों तक भुंतर हवाई अड्डा बंद रहेगा और यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।
देश के कई हवाई अड्डों को आतंकी संगठन द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी अधिकारियों को ई-मेल के जरिए भेजी गई है। ऐसी सूचना मिलने के बाद गग्गल हवाई अड्डा प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया है। गग्गल हवाई अड्डे पर पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गगल हवाई अड्डे पर कोई भी ऐसा धमकी भरा ई-मेल तो नहीं आया है, लेकिन देश के बहुत सारे हवाई अड्डों को मिले ई-मेल के आधार पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया है। गग्गल हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड में है।
बता दें कि हमले से पहले भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) ने इन सभी ठिकानों की सटीक पहचान की थी, जिसके बाद पूरी योजना के साथ लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, सरजाल कैंप, मेहमूना कैंप के साथ पीओके में चल रहे गुलपुर, लश्कर कैंप सवाई, कोटली बरनाला कैंप को उड़ा दिया। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।