ऋषि महाजान/इंदौरा। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने बुधवार को ग्राम पंचायत मलाहड़ी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में एससी मोहल्ला के समीप पुलिया निर्माण, हरिराम खेत से पीर बाबा मंदिर (गांव कलावां) तक सड़क निर्माण तथा सुरक्षा दीवार का कार्य शामिल है। ये सभी कार्य हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत प्रस्तावित हैं और इन पर लगभग 3.5 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पुलिया और सड़क निर्माण से स्थानीय निवासियों, विशेषकर किसानों और विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्वयं सहायता समूह को 5 लाख रुपये के पावर टिलर सहित आधुनिक कृषि उपकरण भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि ये उपकरण महिलाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। प्राकृतिक रूप से उगाई गेहूं के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम, मक्की के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम तथा हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
विधायक ने कहा कि इंदौरा को विकास का मॉडल बनाना उनका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि जनता के सुझावों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का निर्माण कर उन्हें जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मलाहड़ी की प्रधान ममता कुमारी ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुदर्शन सिंह, एसआई मदन सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मंकोटिया, पौंग बांध निदेशक कुलदीप शर्मा, पंचायत प्रधान ममता कुमारी, पूर्व प्रधान तरसेम सिंह,वार्ड सदस्य राहुल पठानिया एवं नीलम रानी, कांग्रेस कार्यकर्ता जसवंत सिंह, अशोक पठानिया, सुखदेव सिंह, दर्शन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।