ऋषि महाजन/नूरपुर। भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर उपमंडल अधिकारी कार्यालय नूरपुर में पहलगाम मुद्दे पर सोमवार को धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री विपिन परमार की अध्यक्षता में हिमाचल सरकार के खिलाफ उपमंडल अधिकारी नूरपुर को ज्ञापन देने पहुंची जिला भाजपा नूरपुर खुद ही अपने सवालों पर घिर गई।
इस प्रदर्शन में न तो नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का मौजूद रहे न ही पूर्व मंत्री राकेश पठानिया और न पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे। मात्र इंदौरा की पूर्व विधायक रीता धीमान और प्रदेश युवा भाजपा उपाध्यक्ष भवानी पठानिया ही इस दौरान उपस्थिति रहे।
चार विधानसभा क्षेत्र से मात्र 50 से 60 लोग ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाए जबकि सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का इसका संदेश दिया गया था। हालत यह हो गए कि कम लोगों की उपस्थिति देखकर अध्यक्ष महोदय उपमंडल अधिकारी गुरसिमर सिंह पर ही हमलावर हो गए और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।
परमार ने उपमंडल अधिकारी को कहा कि आप ज्ञापन लेने में जल्दबाजी न दिखाएं। ये एक गंभीर मसला है मैं कोई और रास्ता अख्तियार करूंगा सरकारें तो आती-जाती रहती हैं।
गौरतलब है कि भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर उपमंडल अधिकारी कार्यालय नूरपुर पर एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया। धरने का आयोजन पहलगांव (जम्मू-कश्मीर) में हिंदू नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में किया गया।
धरना प्रदर्शन की मुख्य अगुवाई करते पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि भारत सरकार ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है। परंतु हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर न तो गंभीर है और न ही संवेदनशील रवैया अपना रही है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने विपिन परमार को घेरते हुए कहा कि पूरा देश और पूरा विपक्ष पीएम मोदी के साथ खड़ा है। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रति यह कहना कि पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकालने की गंभीरता नहीं दिखा रही गलत है।
प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने विपिन परमार के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि यह आपकी संकीर्ण मानसिकता की सोच है साथ में प्रदर्शन में कम हाजिरी की बौखलाहट का परिणाम है क्योंकि इस प्रदर्शन में स्थानीय विधायक, पूर्व वन मंत्री, अर्जुन ठाकुर नदारद पाए गए जिससे संभाविक है कि उपमंडल अधिकारी कार्यालय में मानसिक संतुलन खो जाना भाजपा की दिनचर्या का हिस्सा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब भी कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप लगाने हो तो अध्ययन करना भी जरूरी है।