जवाली के प्रवीण बीएसएफ में बने सब-इंस्पेक्टर, बचपन से था देश सेवा का जुनून
ewn24news choice of himachal 14 Nov,2023 5:13 pm
घर पर लगा बधाइयों का तांता
जवाली। कांगड़ा जिला के जवाली उपमंडल के अधीन नियांगल पंचायत के 26 वर्षीय प्रवीण पटियाल बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर बन गए हैं। प्रवीण पटियाल नियांगल पंचायत के बाड़ा गांव से रहने वाले हैं। उन्होंने दसवीं की पढ़ाई न्यू लाइट पब्लिक स्कूल भटोली से की तथा जमा दो की पढ़ाई आवर ऑन पब्लिक स्कूल शाहपुर से की।
इसके बाद प्रवीण पटियाल ने बीएससी की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय नूरपुर से की। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल का सब-इंस्पेक्टर का टेस्ट पास कर बेसिक ट्रेनिंग बीएसएफ अकादमी तकेनपुर मध्य प्रदेश से की, जहां से पास आउट होकर अब त्रिपुरा में अपनी सेवाएं देंगे। प्रवीण पटियाल के पिता सुरेश पटियाल आईटीबीपी में कार्यरत हैं तथा माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं।
प्रवीण पटियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता-माता, गुरुजनों और कड़ी मेहनत को दिया है। प्रवीण ने कहा कि वह देश की सेवा में अपनी जान तक समर्पित करने से पीछे नहीं हटेंगे।