HAS : प्रवीण कुमार टॉपर, अंशु चंदेल दूसरे, कार्तिकेय तीसरे नंबर पर
ewn24news choice of himachal 17 May,2023 11:31 pm
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा-2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। HAS में पांच का चयन हुआ है। आठ का चयन तहसीलदार, दो का बीडीओ, एक का डीपीओ, एक का कोषाधिकारी के पद के लिए हुआ है।
प्रवीण कुमार HAS के इस साल के हिमाचल के टॉपर रहे हैं। अंशु चंदेल ने दूसरा तो अर्की के कार्तिकेय शर्मा तीसरे स्थान पर रहे हैं। टौणी देवी के दरव्यार पंचायत के डॉ. अभिषेक सिंह ठाकुर चौथे स्थान पर रहे हैं। बबीता धीमान का चयन भी एचएएस के लिए हुआ है।
तहसीलदार पद के लिए शिवानी भारद्वाज, सिरमौर जिले की प्रियांजलि शर्मा, शिवानी ठाकुर, ठियोग के कुफ्टा गांव से संबंध रखने वाले धीरज शर्मा, उमेश्वर राणा, निधि सकलानी, जतिंदर सिंह व प्रिंस धीमान का चयन हुआ है।
बीडीओ के लिए विशाली शर्मा और आकृति ठाकुर का चयन हुआ है। डीपीओ के लिए सचिन ठाकुर और कोषाधिकारी के पद के लिए अनूप शर्मा का चयन हुआ है।