कांगड़ा: पंचायत प्रधान ने दफ्तर में घुसकर SDO पर तानी 32 बोर की रिवॉल्वर
ewn24news choice of himachal 04 May,2023 7:54 pm
पुलिस ने मामला किया दर्ज
ऋषि महाजन/ नूरपुर।हिमाचल के कांगड़ा जिला के डमटाल में एक पंचायत प्रधान ने दफ्तर में घुसकर बिजली बोर्ड के एसडीओ (SDO) पर 32 बोर की रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। रिवॉल्वर भरी हुई थी।
बता दें कि वीरवार को तहसील इंदौरा के बांई अटारियां गांव के सुधीर पठानिया पुत्र भगवान दास ने बिजली बोर्ड डमटाल के दफ्तर में घुसकर एसडीओ तनुज मैहरा निवासी नूरपुर पर रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। रिवॉल्वर भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि बिजली मीटर लगाने को लेकर विवाद के चलते आरोपी ने ऐसा किया है। आरोपी बांई अटारियां पंचायत का प्रधान है। डमटाल पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में धारा 382,353,506 व धारा 25-54-59 भारतीय शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
वहीं, पुलिस स्टेशन नूरपुर के तहत बाइक को आग लगाने का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार बदूही में संजय कुमार पुत्र पवन कुमार गांव बदूही नूरपुर ने पवन कुमार पुत्र राकेश कुमार गांव बदूही नूरपुर के बाइक जला दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।