एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य लेकर साइकिल पर निकला उत्तर प्रदेश का प्रदीप, धर्मशाला पहुंचा
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 4:53 am
2021 में यात्रा शुरू की थी, आगे भी रहेगी जारी
धर्मशाला। हिमाचल में बरसात भारी तबाही मचा रही है। इस प्राकृतिक आपदा के बीच पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारत में 1 लाख पेड़ लगाने के लक्ष्य के लिए साइकिल पर निकला उत्तर प्रदेश गाजीपुर निवासी प्रदीप कुमार धर्मशाला पहुंचा। प्रदीप कुमार ने 2021 में साइकिल यात्रा शुरू की थी।
प्रदीप कुमार के अनुसार वह अभी तक साइकिल पर 45000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। अभी एक साल तक उनका यह सफर जारी रहेगा।
प्रदीप का मानना है कि देश भर में पर्यावरण की सुरक्षा पेड़ लगाकर ही की जा सकती है, जिससे लैंडस्लाइड व पहाड़ी दरकने जैसी घटनाएं कम हो सकेंगी। वह स्कूल व कॉलेज में जाकर युवाओं को भी इसके प्रति प्रेरित कर रहे हैं।
प्रदीप कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को हमने खुद न्योता दिया है। हम अपने स्वार्थ के लिए उससे छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिसका नतीजा हमारे सामने है। प्रदीप ने कहा कि पर्यावरण हमारे बिना रह सकता है, हम नहीं रह सकते हैं।