लुधियाना। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में स्थित शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ दुखद हादसा पेश आया।
पंजाब से आए इन श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन नहर में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई वहीं कुछ लोग लापता हैं। हादसे के समय वाहन में करीब 20 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु लुधियाना के गांव माणकवाल के रहने वाले थे। बीती रात श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन कर ये लोग हिमाचल से तो सुरक्षित निकल गए लेकिन लुधियाना जिले में जगेड़ा नहर पुल, मलेरकोटला रोड पर इनका पिकअप वाहन असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के वक्त चालक एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था तभी संतुलन बिगड़ा।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नहर में गिरे लोगों की तलाश जारी है और उम्मीद की जा रही है कि बाकी लोगों को भी जल्द से जल्द खोज लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।