हमीरपुर। गौतम कॉलेज हमीरपुर के चार छात्रों ने एचपीयू (HPU) द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दो दिन की प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में संपन्न हुआ।
जूडो की इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 25 कॉलेजों ने भाग लिया। गौतम कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अक्षित ने 100 किलो भार वर्ग में रजत पद और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पलक ने 63 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
इन दोनों छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और महाविद्यालय के प्रबंधन को दिया है। गौतम कॉलेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम ने दोनों विजेता छात्रों को मेडल से सम्मानित किया और बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।