किन्नौर के निगुलसरी में पहाड़ से गिरे पत्थर, कुल्लू निवासी एलटी चालक की गई जान
ewn24news choice of himachal 04 Mar,2024 6:17 pm
राजस्व मंत्री जगत नेगी ने निधन पर जताया शोक
रिकांगपिओ। नेशनल हाईवे-5 पर किन्नौर के निगुलसरी में बड़ा हादसा हुआ है। पहाड़ से पत्थर गिरने से सड़क बहाली के कार्य में जुटे एलटी चालक की मौत हो गई है। एलटी चालक की पहचान कुल्लू जिला निवासी मदन (27) के रूप में हुई है।
बता दें कि भारी भूस्खलन के चलते निगुलसरी में नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया था। सड़क बहाली का कार्य जारी था। एलटी चालक मदन सड़क बहाली में जुटा था। अचानक पहाड़ से पत्थर गिरे और एलटी चालक मदन इनकी चपेट में आ गया। मदन की मौत हो गई।
डीसी किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से चालक के परिवार को फौरी राहत प्रदान की गई है।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के निगुलसरी में भारी भू-स्खलन से अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 की बहाली कार्य में लगे एलटी चालक मदन के पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने के कारण निधन पर शोक व्यक्त किया व उनके समस्त परिवार के साथ सांत्वना व्यक्त की।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कुल्लू जिला के 27 वर्षीय एलटी चालक मदन ने गत वर्ष निगुलसरी में अवरूद्ध हुए सड़क मार्ग की बहाली में सरहानीय कार्य किया था तथा दिन-रात एक कर सड़क की बहाली सुनिश्चित की थी।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा उनके परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की।