राजगढ़ : धार बघेड़ा में कोठिया जाजर टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता में मारी बाजी
ewn24news choice of himachal 18 Dec,2023 11:46 pm
क्षेत्र की लगभग 60 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया
सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत धार बघेड़ा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। समापन समारोह में देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह प्रतियोगिता पिछले 10 दिन से चल रही थी और इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 60 टीमों ने भाग लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में कोठिया जाजर टीम विजयी रही और बाजन टीम उपविजेता रही। इस उपलक्ष पर विनय भगनाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी की सराहना की। विनय भगनाल ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपए दिए। इस मौके पर उनके साथ पंकज भगनाल, अनिल, सुमित, अरुण, विनोद इत्यादि लोग मौजूद रहे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news